Wednesday, 27 October 2021

IPL 2021 Important Current Affairs

आईपीएल एक बहुत ही चर्चित भारतीय क्रिकेट खेल है। जिसके बारे में हर एग्जाम में प्रश् पूछे जाते है। इस इस साल का आईपीएल खेल भी अब समाप्त हो चूका है। और इसकी विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग है। और भी इसके बारे में रोचक जानकारी और प्रतियोगी परीक्षा कम महत्वपूर्ण प्रश्न हमने यह दिए है जिसको पढ़ कर अपना ज्ञानवर्धन कर सकते हो।

IPL 2021 Important Current Affairs


आई पी एल 2021 किस देश में खेला गया ?
भारत और यूएई

आई पी एल 2021 कितने टीमों ने भाग लिया ?
8 Team

आई पी एल 2021 का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया ?
14th संस्करण

आई पी एल 2021 का फाइनल मैच कहां खेला गया ?
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

आई पी एल 2021 का फाइनल मुकाबला किन दो टीमों के बीच खेला गया था ?
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स

आई पी एल 2021 का खिताब किस टीम ने जीता वह कितने रनों से जीता ?
चेन्नई सुपर किंग 27 रनों से

आई पी एल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान कौन है ?
महेंद्र सिंह धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कोच कौन है ?
स्टीफन फ्लेमिंग न्यूजीलैंड

आई पी एल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान कौन है ?
इयोन मार्गन

आई पी एल 2021 में विजेता टीम को कितने धनराशि मिली ?
20 करोड़

आई पी एल 2021 में उपविजेता टीम को कितने धनराशि मिली ?
12.5 करोड़

आई पी एल 2021 के फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच किसे दिया गया ?
फाफ डू प्लेसिस, चेन्नई सुपर किंग (86)रन



चेन्नई सुपर किंग्स ने कितनी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया ?
चार बार(2010, 2011 ,2018 व2021)

आईपीएल मैच मैं ऑरेंज कैप किसने जीती ?
रीतुराज गायकवाड चेन्नई सुपर किंग्स (16 मैच 635 रन)

आई पी एल 2021 में पर्पल कैप किसने जीती ?
हर्षल पटेल रॉयल चैलेंज बेंगलुरु (15 मैच 32 विकेट)

IPL 2021 के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन बिके थे ?
क्रिस मॉरिस साउथ अफ्रीका राजस्थान रॉयल्स (16 करोड़ 25 लाख)

आई पी एल 2021 में फेयर प्ले अवार्ड किस टीम को दिया गया ?
राजस्थान रॉयल्स

आई पी एल 2021 में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीरीज कौन रहा ?
हर्षल पटेल रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु

आईपीएल 2021 मे इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीरीज कोन रहा ?
रितुराज गायकवाड (चैनई सुपर किंग्स)

आई पी एल 2021 में कैच ऑफ द सीरीज अवार्ड किसे दिया गया ?
रवि बिश्नोई पंजाब किंग्स (जोधपुर)

IPL 2021 सबसे ज्यादा छक्के किस खिलाड़ी ने लगाए ?
केएल राहुल ( 30 छक्के)

आई पी एल 2021 का टाइटल स्पॉन्सर कौन है ?
विवो कंपनी

आई पी एल 2021 का अधिकारिक प्रसारण करता कौन है ?
स्टार स्पोर्ट्स

आई पी एल 2021 में डिजिटल पार्टनर कौन है ?
डिक्शनरी हॉट स्टार

आई पी एल 2021 गवर्नर काउंसल के वर्तमान चेयरमैन कौन है ?
बृजेश पटेल

गवर्निंग काउंसिल के वर्तमान सेक्रेटरी कौन है ?
जय सहा

आईपीएल का पहला संस्करण कब खेला गया ?
2008 में

आईपीएल का पहला खिताब किस टीम ने जीता ?
राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल के पहले संस्करण में उप विजेता कौन रहा ?
चेन्नई सुपर किंग्स

Categories

Related Posts

IPL 2021 Important Current Affairs
4/ 5
Oleh